Haryana Solar Water Pumping Yojana
Haryana Solar Water Pumping Yojana 2025
Haryana Solar Water Pumping Yojana 2025 : जल ही जीवन है यह किसी ने सही कहा है। रोजमर्रा से लेकर अन्य कामों के लिए पानी की बहुत जरुरत है। बिना पानी न अनाज हो सकता है और बिना अनाज ना जीवन हो सकता है। किसान व उसकी फसल के लिए सबसे जरूरी पानी ही होता है। हरियाणा में ना कोई नदी है और ना ही कोई सिंचाई संबंधी बड़ी नहरें। दक्षिण हरियाणा में केवल नलकूपों से ही पानी निकाला जाता है। नलकूपों से जल निकालने के लिए बड़ी मात्रा में बिजली की जरूरत होती है।
कई बार किसानों को अपने नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाता है। वहीं उत्तरी हरियाणा की बात करें तो सिंचाई के लिए ट्यूबवेल ही एकमात्र साधन है जिससे सिंचाई की जा सकती है परंतु ट्यूबवेलों के संचालन में डीजल की जरूरत पड़ती है। डीजल की कीमतें ज्यादा होने की वजह से कई बार किस समय पर अपने फसल को संचित नहीं कर पाता है।
इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने अब हरियाणा के सभी किसानों के लिए तीन हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम सब्सिडी पर लगाने का फैसला लिया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम लगवाने पर 75% सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली खपत एवं डीजल उपयोग को कम करना है। सरकार का मुख्य उद्देश्य नवीनीकरण ऊर्जा को भी बढ़ावा देना है। सौर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली का प्रयोग किसान सिंचाई के साथ-साथ अपने घर प्रयोग में भी ले सकता है।
सरकार समय-समय पर इस योजना के अंतर्गत किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगती है। किसान को केवल कुल लागत का 25 % हिस्सा ही देना होता है बाकी 75% सरकार स्वयं भरती है।
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाते हैं, अन्य कोई भी माध्यम स्वीकार योग्य नहीं है और ना ही उसे पर विचार किया जाएगा।
अगर आप भी Haryana Solar Water Pumping Yojana 2025 में आवेदन करना चाहते है। तो आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
Haryana Solar Water Pumping Yojana 2025
योजना संबंधी अन्य जानकारियां नीचे इस लेख में विस्तार पूर्वक समझाई गई है। अगर आपको हमारे लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों को व जरूरतमंद परिवारों को इस लेख से जानकारी पढ़ कर जरूर अवगत करवाए जिससे वह इस योजना का फायदा उठा सके।
Haryana Solar Water Pumping Yojana 2025
योजना का नाम | RTE Act, 2009 |
विभाग का नाम | Department of New & Renewable Energy, Haryana |
आवेदन प्रारंभ तिथि | जुलाई 2025 (संभावित) |
आवेदन की अंतिम तिथि | विभाग द्वारा खुलासा नहीं किया गया |
लक्ष्य प्रदान करना | किसानो को 75% सब्सिडी देना |
Haryana Solar Water Pumping Yojana का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देशय हरयाणा के सभी जिलो में किसानो को सस्ती दरो पर सोलर पैनल उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार इस योजना से नवीनीकरण उर्जा को बदावा देती है। इसके साथ साथ सरकार का मुख्य उद्देशय कार्बन उत्सर्जन को कम करके लोगो को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना है। पुरे देश की बात करे तो हरयाणा सरकार ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। पीएम कुसुम योजना के नाम से इस योजना को जायदा जाना जाता है, राज्य सरकार की योजनाओ में केंद्र का हिस्सा भी होता है।
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि : जुलाई 2025 (संभावित)
- आवेदन की अंतिम तिथि : कोई अंतिम तिथि नहीं
- योजना के लिए प्रथम सूची तिथि : ………………
- प्रतीक्षा सूची के लिए तिथि : ……………….
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- योजना के फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं है। खुद से घर बैठे भी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
योजना की योग्यता
- केवल हरियाणा का किसान ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- किसान हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसान आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए।
- परिवार (PPP) के नाम पर से पहले से कोई सोलर का कनैक्शन न हो।
- पहले से कोई बिजली आधारित पंप का कनेक्शन न हों।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड.
- फॅमिली id.
- बैंक पासबुक.
- राशन कार्ड.
- जमाबन्दी / फर्द ।
- मोबाइल नंबर.
- निवास प्रमाण पत्र।
विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अन्य जानकारी हरेडा हरियाणा की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Haryana Solar Water Pumping Yojana में आवेदन कैसे करे ?
- आवेदक को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल पर जाना होगा ।
- किसान अपनी फैमली आईडी डालकर मैम्बर आईडी चुनने के बाद ओ.टी.पी. से सत्यापित करे।
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा, उस पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
- किसान अपनी पसंद अनुसार केवल एक कम्पनी का चयन आप कर पायेगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एक चालान प्राप्त होगा जिसमें लाभार्थी हिस्सा जमा करने के लिए एक virtual account नम्बर लिखा होगा।। virtual account में NEFT/RTGS से किसी खाते से या बैंक में जाकर जमा करवाना होगा।
- लाभार्थी हिस्सा जमा का प्रूफ अपलोड करना होगा।
- अंत में रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Online Apply Link | Click Here | ||||
Notification Link | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |